टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था
पापा- बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ…
रवि- शाम को पी हुई दारू, Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
वोटर- ये जो स्याही लगाते हो कितने दिन में निकल जाती है,,,,,,,
मतदान कर्मचारी- करीब 4 महीने तो लगते ही हैं,,,,,,,
वोटर- (अपना सिर आगे करते हुए) सर इसे मेरे सिर में लगा दो. डाई सिर्फ 15 दिन में उतर जाती है.
मोनू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी- क्या हुआ जी...?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए
पत्नी- तो आप कैसे बचे...?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है
पत्नी गुस्से में - ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी
कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है... मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)