scorecardresearch
 

Latest Jokes: पति ने गधे को देखकर कहा- तुम्हारे रिश्तेदार हैं नमस्ते करो, पत्नी का रिएक्शन देखकर हो गई बोलती बंद

Jokes In Hindi: मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इसलिए हंसते-मुस्कुराते और खिलखिलाते रहना जरूरी है.

Advertisement
X
Hindi Jokes 2022
Hindi Jokes 2022

Funny Jokes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही  यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

> एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे...
रास्ते मे गधा मिला, पति को मजाक सूझा...
पति - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पत्नी भी कम नहीं थी…
बोली, “ससुर जी नमस्ते”

> भाईसाहब आजकल की जनरेशन की कॉन्टेक्ट लिस्ट देखकर डर ही लगता है.
‘Mummy New’..... ‘Papa 2’
ये क्या है भाई?

> टीचर- बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क है?
स्टूडेंट- कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा,
ड्राइवर सोया तो, सबका टिकट कट जाएगा.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टिल्लू- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये.
डॉक्टर-  ठीक है मैं दवाई देता हूं.
टिल्लू- इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर- पक्का बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं.

> डॉक्टर- अब क्या हाल है?
मरीज- पहले से ज़्यादा खराब है.
डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या?
मरीज़- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी. 
डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई लेली थी?
मरीज़- आप ने दी तो मैंने लेली.
डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी?
मरीज़- नहीं दवाई तो लाल थी. 
डॉक्टर- गधे दवाई को पीलिया था?
मरीज़- नहीं जी पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर- बेहोश.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement