scorecardresearch
 

Jokes: पिता ने पूछा मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है? बेटे ने दिया मजेदार जवाब

हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. रोज हंसने-मुस्कराने से तनाव से कुछ राहत मिलती है. मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ये मजेदार चुटकुले. इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.

Advertisement
X
 मज़ेदार चुटकुले
मज़ेदार चुटकुले

> पापा- बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी हैं?
बच्चा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी…
पापा (आंख में आंसू के साथ)- 
जुग-जुग जिओ मेरे लाल… ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…

 

> टीचर- बंटी, बताओ अगर तुम्हारा फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम पहले किसको बचाओगे?
बंटी- डूब जाने दूंगा दोनों को....आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

> लड़का - आई लव यू डियर.
लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे यार...तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,
भागो जाओ मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल!
 

>पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ 
पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ 
पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 
 

> टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है.

Advertisement

 

> पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना..
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं..!
वीडियो डिलीट...फोटोज डिलीट...मैसेजेस डिलीट लीजिए पापा ऑन हो गया..
पापा- रहने दो, मुझे तो बस टाइम बता दे...!!
पापा की बात सुनकर सन्न रह गया बेटा 

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement