Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: अगर आप घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं. या आपके किसी साथी का मूड ऑफ है, तो ये चुटकुले पढ़कर आप अपने साथियों को जोर-जोर से हंसाकर उनका मूड ठीक कर सकते हैं. तो पढ़िए यह मजेदार चुटकुले.
> पत्नी ने पति को फोन किया.
पति: जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं.
पत्नी: एक अच्छी और एक बुरी खबर है.
पति: सिर्फ अच्छी खबर सुना दो.
बुरी खबर सुनने का टाइम नहीं है.
पत्नी: ठीक है. अच्छी खबर यह है कि
हमारी नई गाड़ी के एयरबैग
बिल्कुल सही से काम करते हैं.
>पत्नी: मै घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति: मै भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं.
पत्नी: मुझे मांगने के लिए?
पति: नही बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है.
> बेटा-पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत तेज दिमाग होना चाहिए...
बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने.
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल.
> पड़ोसी- माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर
क्यों आ- जा रही हैं? कोई दिक्कत है क्या?
बूढ़ी औरत- नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है.
उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो.
> मोनू दर्जी का काम करता था, वह दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनते ही पूरी बस चंद मिनटों में खाली हो गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)