scorecardresearch
 

Jokes: सहेली का जवाब सुनकर पिंकी को लगा जोर का झटका, चुटकुला पढ़कर खूब हंसेंगे आप

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली...
पत्नी- पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी
सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया...
पति- अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है.

 

> सहेली- मैं तो लुट गई, बर्बाद हो गई 
पिंकी- क्यों पति में पिटाई की क्या? 
सहेली- मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है 
पिंकी- तुमको कैसे पता? 
सहेली- मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था...

 

> लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है या फीमेल...
लड़का- बेबी फीमेल होता है...
लड़की- क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है..

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

> लड़का- तुम लड़कियां लव मैरिज क्यों करती हो..? 
लड़की - अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाए..! 
लड़की - तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..? 
लड़का- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है कि पहले से पाली हुई नागिन मिले..!

Advertisement

 

> चिंटू- मिंटू मैंने सुना है कि तुम्हारी सगाई हो गई है, बधाई हो तुम्हें
मिंटू- हां पर मैंने सगाई तोड़ दी
चिंटू- क्यों क्या हुआ?
मिंटू- सर मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है उसने साफ मना कर दिया
चिंटू- जे तो अच्छी बात थी ना
मिंटू- सर जो किसी और की नहीं हुई बो मेरी क्या होगी!

 

> गप्पू ने अमरूद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला
गप्पू अमरूद वाले से- इसमें तो कीड़ा है
अमरूद वाला- ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए
गप्पू- 2 किलो और दे दो!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement