scorecardresearch
 

Jokes: आंख के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने क्यों बंधवाया उंगलियों पर प्लास्टर? वजह जान लगाएंगे ठहाके

हंसना सेहत के लिए काफी जरूरी होता है, खुद को फिट रखने के लिए हमें हंसते रहना चाहिए. भागदौड़ भरी जिंदगी में आप भी अगर खुशी के पल जीना चाहते हैं तो हम आपके लिए मज़ेदार जोक्स लाए हैं जिनको पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

 > नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है.
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डॉक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook  न चला सके और इसकी आंखों को आराम मिले.

 

> बैंक वाले भी गजब हैं, सबको होम लोन देते हैं.
लेकिन खुद की ब्रांच किराए पर खोलते हैं.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें

 

> अचानक वाई-फाई बंद हो गया
चेक किया तो पता चला कि
पड़ोसी ने 2 महीने से बिल नहीं भरा है.
कितने गैरजिम्मेदार लोग हैं.

 

> मैंने गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए एक दोस्त को उसका नंबर दिया था
आज उन दोनों की शादी का कार्ड आया है, भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement