> सिट्टू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
बिट्टू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं, तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं!
> टीचर- बताओ, Monkey को हिंदी में क्या कहते हैं?
सिंटू- बंदर!
टीचर- किताब में से देखकर बोला ना..
सिंटू- नहीं सर, सच बोल रहा हूं मैं, आपको देखकर बोला...
> सिंटू(बेटे से): सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
बेटा: एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना
हिम्मत है तो पास करके दिखा...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> किट्टू: तुझे कैसी बीवी चाहिए?
बिट्टू: चांद जैसी
किट्टू: चांद जैसी मतलब?
बिट्टू: जो रात को आए और सुबह होते ही चली जाए!
> चिंटू(पेट्रोल पंप पर): अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो
सेल्समैन: भाई इतना पेट्रोल डलवा कर जाना कहां है?
पिंटू: अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं!
> गर्लफ्रेंड- तुमको पता है कल मेरा जन्मदिन है?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, तो!
गर्लफ्रेंड- मुझे क्या गिफ्ट दोगे?
ब्वॉयफ्रेंड- जो तुम चाहो.
गर्लफ्रेंड- मुझे रिंग चाहिए
बॉयफ्रेंड- ठीक है फोन पर रिंग कर दूंगा, पर उठाना मत, क्योंकि मेरा बैलेंस कम है.
> पुलिस: तुम चोर क्यों बने?
चोर: सर, मुझे किताबों में लिखा था, "जो चीजों की कमी महसूस करो, वो चुरा लो.
पुलिस: तो तुम्हें पढ़ाई करनी चाहिए थी!
चोर: सर, वही तो कर रहा हूं—प्रैक्टिकल कर रहा हूं!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)