Viral Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहा है. बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए मानसिक तनाव से मुक्त रहना जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया
मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी.
जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी.
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती.
जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है.
पति-पत्नी पार्टी में जाते हैं...
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे...
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया...
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी... हां लेकिन से तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था...!
अध्यापक- कैसे...?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था...!
दो आदमी आपस में बातें कर रहे थे...
पहला- ये 14 तारीख को क्या है?
दूसरा- ये बता तू शादी-शुदा है या तेरी गर्लफ्रेंड हैं?
पहला- मैं शादी-शुदा हूं...
दूसरा- तो फिर तेरे लिए महावीर जयंती है...
पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है...!
पति- ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था...!
पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी...!
पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, अब उठ जाओ
एक शराबी हमेशा शिवजी के मंदिर में जाता था और नियत समय पर पूजा पाठ करता था,
एक दिन पुजारी ने यह देखना चाहा कि इसे होश वगैरह भी रहता है या नहीं
उसने शिवजी की जगह गणेशजी की मूर्ति रख दी
उस दिन भी शराबी आया गणेश जी की मूर्ति देखी
पूजा पाठ वगैरह किया और जाते जाते गणेश जी से बोला छोटू
पापा आयें तो बता देना अंकल आये थे.
एक बाबा किसी महफ़िल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे
बाबा ने कहा देखो हम फ़क़ीर लोग हैं हमारा मज़ाक न उड़ाए
लोग खूब हंसे...अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया. वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ़ कर दो.
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).