बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सूरज पंचोली गिरफ्तार हो चुके हैं. इस बीच आज तक से बात करते हुए जिया की मां राबिया खान ने कहा कि उनकी बेटी सूरज के रवैये से डरी हुई थी. उन्होंने बताया कि जिया ने उन्हें कहा था कि सूरज अक्सर गाली-गलौज करता था और मारता था. राबिया ने बताया कि उन्होंने जिया से कहा था कि सूरज को छोड़ दें.