यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ योगी का सरकारी बंगला है. जिसमें आज विशेष-हवन पूजन और शुद्धिकरण हुआ. लेकिन इस शुद्धिकरण पूजा से पहले आपको दिखाते हैं योगी के अबतक के जीवन और उनकी दिनचर्या से जुड़ी अनदेखी दुनिया. आपको बताते हैं कि सियासत का ये योगी अबतक सिर्फ एक कमरे में कैसे बिताता आया है सादगी भरा अपना जीवन...