चल यार झाड़ू मार...पूरे उत्तर प्रदेश में फिलहाल हर अधिकारी दूसरे से यही कह रहा है...पूरे राज्य से साफ-सफाई की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं मंत्री जी खुद झाड़ू लगा रहे हैं तो कहीं एसपी एएसपी सफाई व्यवस्था में लगे हुए दिखते हैं. आप भी देखिए...यूपी में शहर शहर...चल यार झाड़ू मार.