यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अयोध्या में बुधवार को त्रेता युग की दिवाली दोहराई जाएगी. इतिहास की सबसे बड़ी दिवाली मनाने का कार्यक्रम बनाया गया है. वहीं अयोध्या के सरयू तट पर रिकॉर्ड बनेगा. राम की पैड़ी पर एक साथ 1 लाख 71 हजार दीए जलेंगे. दीयों को जलाने में 12 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही लखनऊ से 5 लाख रुई की बत्ती मंगाई गई.