आदित्यनाथ आज बुदेंलखंड के दौरे गए. गर्मी की मार से इस इलाके में अक्सर सूखा रहता है. यही वजह है कि आज किसानी की हालत जानने के लिए योगी झांसी पहुंचे. लेकिन झांसी पहुचने के बाद वो औचक सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां का जायजा लिया. सीएम को देखते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. योगी इसके बाद गेहूं खरीद केंद्र पहुंचे और वहां अधिकारियों की क्लास ली. इसके अलावा स्कूल और तालाब का भी निरीक्षण किया और हालातों का जायजा लिया.