योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. जहां वो आज सुबह झांसी पहुंचे. योगी अपने इस दौरे में किसानों से बात करेंगे और उनके हालातों का जायजा लेंगे. अपने इस दौरे में अब से कुछ ही देर पहले योगी गेंहू क्रय केंन्द्र पहुंचे और वहां की खराब व्यवस्था को देखते हुए अधिकारियों को पटकार लगाई.