हर साल सावन के महीने में शिव के धाम केदारनाथ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन इसी केदारनाथ पर 30 दिन पहले कुदरत ने मचाई थी भारी तबाही और एक महीने के बाद भी उजड़ चुके केदारनाथ की तस्वीर नहीं बदली है. अभी भी मलबे और चट्टानों में दबा हुआ है केदारधाम. सवाल है कि क्या इस बार सावन में सूना रहेगा केदारनाथ?