सामने आएगा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस आर रेड्डी की मौत का राज. जल्द खुल सकती है हेलिकॉप्टर हादसे की गुत्थी क्योंकि मिल गया है बेल 430 चॉपर का फ्लाइट वॉयस रिकार्डर. हादसे की जांच के लिए और सबूत इकट्ठा करने के लिए डीजीसीए की चार सदस्यों वाली जांच टीम आज करनूल जिले में नालामल्ला रेंज की उस पहाड़ी पर जाएगी, जहां हादसा हुआ था.