scorecardresearch
 
Advertisement

देखें असली बैंक के ATM से कैसे निकले नकली नोट

देखें असली बैंक के ATM से कैसे निकले नकली नोट

बरेली के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने गए एक शख्स के हाथ 'चिड्रन बैंक ऑफ इंडिया' की छपाई वाले नकली नोट लगे. फिर इस शख्स ने बैंक मैनजर को आपबीती सुनाई. गवाही और सबूत के तौर पर ATM से निकले नकली नोट भी सामने थे. अब जिनके हाथ यह नकली नोट लगे हैं उनमें गुस्सा हैं और वह अपनी नाराजगी जाहिर भी कर रहे हैं. लेकिन इन नोटों के निकलने की वजह इस पड़ताल में सामने आएगी.

Advertisement
Advertisement