ये दास्तां है एक ऐसे बिगड़ैल की जिसके पिता देश की मशूहर हस्ती थे. जिन्होंने बेशुमार शोहरत बटोरी और अपनी औलाद के लिए इतनी दौलत छोड़ गए कि अगली सात पुश्तों तक खत्म नहीं होती. लेकिन इस बिगड़ैल बेटे ने सब कुछ चौपट कर दिया.