scorecardresearch
 
Advertisement

कार से टकराकर ऐसे हवा में उड़ा बाइक सवार, देखें वीडियो

कार से टकराकर ऐसे हवा में उड़ा बाइक सवार, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की लाइव तस्वीर सामने आई हैं. घटना मंडी के मशहूर गुरुद्वारा साहिब के सामने देर रात 11 बजे की है. एक बाइक सवार सड़क पर जा रहा था तभी सामने से आ रही एक कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर के बाद बाइकसवार शख्स हवा में उछल गया. हालांकि राहत की बात रही कि बाइकसवार को ज्यादा चोट नहीं आई. टक्कर के बाद बाइकसवार शख्स खड़ा हुआ और तुरंत किनारे पर आकर बैठ गया. गुरुद्वारे के बाहर हुए इस हादसे के बाद फौरन लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और बाइकसवार युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

A live accident was caught in the CCTV in Mandi, Himachal Pradesh. The accident took place around 11 pm, in front of famous Gurudwara Sahib in Mandi. In the footage, a fast moving car hit a bike. As soon as the car hit the bike, the bike rider tossed up in the air. Though, luckily the bike rider did not get serious injuries. Watch video.

Advertisement
Advertisement