राजस्थान के पाली से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में एक मासूम खौफ के साए में हैं. इसकी वजह है 5 आवारा कुत्ते जिन्होंने एकसाथ इस बच्ची पर हमला कर दिया. ये पूरी दर्दनाक घटना CCTV में कैद हुई है. बच्ची अपने रास्ते से जा रही थी कि तभी एक कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया, इस कुत्ते की देखा देखी 4 और कुत्ते आकर मासूम को नोंचने लगे. इस अचानक हमले से बच्ची बुरी तरह डर गई और चिल्लाने लगी जिसपर आसपास के लोगों ने आकर कुत्तों को भगाया और बच्ची को पास के अस्पताल पुहंचाया.
5 stray dogs in the Pali city of Rajasthan, attacked on a child in the market. this whole incident have been recorded in CCTV camera. Girl was passing by road and suddenly a dog attacks on her and then four more dogs joins the gang and started to bite the child together. People nearby saw this, they rushed to help the girl.