मध्य प्रदेश के दमोह से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष पर चीखते-चिल्लाते हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं महिला ने डांस कर जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और मुख्यमंत्री को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चेतावनी भी दी. जानकारी के मुताबिक, दमोह जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष मनीषा तिवारी ग्राम रैयतवारी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची थीं. उन्होंने जब आंगनबाड़ी में बच्चों की अनुपस्थिति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सवाल पूछा तो वह उन पर भड़क गई. वहीं कलेक्टर आनंद कोपरिया ने पूरे मामले की जांच की बात कही है. वीडियो देखें.