scorecardresearch
 
Advertisement

खामोश हो गई खय्याम की धुन, संगीत ने दिलों तक पहुंचाया सुकून

खामोश हो गई खय्याम की धुन, संगीत ने दिलों तक पहुंचाया सुकून

सात दशक तक भारतीय सिनेमा जिनकी धुनों पर गुनगुनाया, जिनके संगीत पर थिरका, जिनके संगीत पर रोया, उस संगीत शिल्पी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 92 साल की उम्र में संगीत की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी ने दम तोड़ दिया. खय्याम को फेफड़े में इनफेक्शन था, मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, मगर समय के दस्तूर के आगे संगीत का दाता दुनिया को विदा कह गया. इस वीडियो में देखें खय्याम साहब के मशहूर नगमों की एक झलक.

Advertisement
Advertisement