उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के खिलाफ एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने जबर्दस्त जीत दज की है. इसमें नायडू को 516 और गांधी को 244 वोट मिले. वहीं, नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने घर जाकर वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने नायडू को बधाई देते हुए ट्विटर पर कहा कि उनके कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.' मोदी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि नायडू समर्पित उपराष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करेंगे.' उन्होंने नायडू को अपने हाथ से मिठाई खिलाई. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.