कुदरत के कोप से उत्तराखंड खंड-खंड हो गया, लेकिन तबाही का सबसे खौफनाक मंजर उस केदारनाथ के धाम में दिखाई दिया, जिसे देव भूमि का सबसे पवित्र धाम माना जाता है. लम्हों में आया सैलाब सदियों तक दर्द और टीस देता रहेगा, अभी तो सिर्फ त्रासदी और उसके मातम का एक महीना गुजरा है, लेकिन इस एक महीने में क्या कुछ हुआ, इसे ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा आज तक ने.