मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प ने मशहूर ऐक्ट्रेस और मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को हिलाकर रख दिया है. उर्मिला सोमवार को अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं. बोरीवली में उनके समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे थे.बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी के समर्थक भी वहां पहुंच गए. उर्मिला के प्रचार के बीच मोदी-मोदी के नारे लगने लगे, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई में भाजपा समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने भाजपा समर्थकों पर रैली में हुड़दंग मचाने का आरोप लगाया है. देखिए आजतक संवाददाता दिव्येश सिंह की ये रिपोर्ट.