यूपी पुलिस अब क्राइम पर काबू पाने के लिए टोटके का सहारा ले रही है. लगातार बढ़ते अपराध रोकने के लिए पुलिसवाले अब हवन करा रहे हैं. कानपुर के चकेरी में कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखीं. जहां थाना इंचार्ज ने पंडित बुलाकर थाने में हवन पूजा किया और अपराध रोकने की आहूति की. इस पूजा पाठ में थाने में तैनात दूसरे पुलिसवाले भी मौजूद थे.