यूपी में बेखौफ गुंडाराज पसरा है, लेकिन सूबे की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार है और उन्हीं के नेताओं पर गुंडागर्दी के ढेरों आरोप लग रहे हैं. ताजा मामले मथुरा और सहारनपुर के हैं, जहां गुंडों के सामने पुलिस मूक दर्शक बनकर रह गई.