मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे. करीब साढे 10 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड गाजियाबाद के यूपी गेट को राजनगर एक्सटेंशन से जोड़ेगी. 2014 में शुरू हुए एलिवेडेट रोड पर 1147 करोड़ रुपए की लागत आई. इस रोड के बाद दिल्ली से मिनटों में गाजियाबाद क्रास किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे यूपी गेट पहुंचकर उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कविनगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.