उदयपुर में इन दिनों एक नन्हें मेहमान  की खूब चर्चा है. यह नन्हा मेहमान यहां के गुलाबबाग चिडि़याघर में सबका प्यारा बना हुआ है. जंगल से भटक कर मां की तलाश में ये नन्हा शावक एक इंसानी बस्ती में घुस आया है.