दिल्ली में दो दो हादसों से मातम पसरा तो राजस्थान के अलवर में भी आग से हाहाकार मच गया. वहां केमिकल से भरा टैंकर. टायर फटने के बाद ट्रक से जा टकराया. इस भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियां शोलों में तब्दील हो गईं. अलवर में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर अचानक आग की भीषण लपटें उठने लगी. आधी रात को बीच सड़क पर धू-धू कर आग के शोले भड़क उठे. आग के हाहाकार के बीच हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई. जो जहां था वहीं फंसकर रह गया.देखें पूरा वीडियो.