पिछले कई दिनों से देवभूमि उत्तराखंड लगातार कुदरत की मार से जूझ रहा है. लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि क्या कुदरत का कहर इतना खरतनाक भी हो सकता है. पिथौरागढ़ में आसमान से बारिश के रूप में उतरती आफत के बाद धरती का सीना 300 मीटर तक फट गया. यकीनन यही है पहाड़ का रेड अलर्ट.