आज सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ है. इस मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. सरगी के साथ सुहागिनों का ये व्रत शुरू हो चुका है, जो शाम में चांद देखने के बाद टूटेगा. सुहागिनें चांद से यही मांगती हैं कि पति का प्यार मिले सुख-दुख में साथ बना रहे.