थाईलैंड से एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बंदरों को एक जगह पर कैमरामैन का छोड़ा कैमरा हाथ लग गया. इसके बाद तो जैसे बंदरों ने कसम ही खा ली के अब तो कैमरे से फोटो लेकर ही रहेंगे. आप भी ये वीडियो देखकर कह उठेंगे कि बंदरों को भी कैमरा पसंद है.
An interesting video from Thailand, in which some monkeys have got camera in one place. After watching this video you will also say that monkeys too like the camera.