scorecardresearch
 
Advertisement

महंगा पड़ा 'तेजबहादुर स्टाइल'

महंगा पड़ा 'तेजबहादुर स्टाइल'

लखीमपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को बीएसएफ जवान तेजबहादुर की तर्ज पर शिकायत करना महंगा पड़ा गया. सिपाही को सस्पेंड कर जांच बिठा दी गई है. खीमपुर खीरी में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सिपाही मो अफजल ने भी तेज बहादुर की तर्ज पर अपना दर्द दुनिया के सामने रखने का तरीका अपनाया. लेकिन ये हथकंडा उसे भारी पड़ गया. लखीमपुर एसपी के मुताबिक मो अफजल को चुनाव ड्यूटी के जो पैसे दिए जा रहे हैं, वो नियम मुताबिक ही हैं. लिहाजा पुलिस विभाग के बारे में गलत जानकारी फैलाने और साथी पुलिसकर्मियों को भड़काने के आरोप में सिपाही मो अफजल पर जांच बिठा दी गई है और जांच पूरी होने तक उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement