सुशांत केस में अब एक तरफ परिवार है तो दूसरी तरफ प्यार. एक तरफ बहनें हैं तो दूसरी तरफ गर्लफ्रैंड. दोनों पक्ष खुद को सुशांत के ज्यादा करीब होने का दावा कर रहे हैं. हैं. इस बीत सुशांत के घर हुई पूजा का एक वीडियो सामने आया है. अप्रैल 2019 का ये वीडियो बांद्रा के उसी घर का है जहां सुशांत अपनी मौत से पहले रह रहे थे.