आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में एन श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच तीन सदस्यीय पैनल द्वारा कराने का प्रस्ताव दिया है. मामले की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मुकुल मुदग्ल की अध्यक्षता वाले पैनल से कराने का प्रस्ताव दिया गया है. इस पर अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.