24 साल की हरविंदर कौर काबिलियत में किसी से कम नहीं, मगर उनके छोटे कद (Short Height) की वजह से अक्सर उन्हें लोगों के तंज का निशाना बनना पड़ा. उनकी हाइट महज 3 फिट, 11 इंच है. उसकी Small Hight के चलते उसे Childhood में काफी Bully किया गया और अपनी Teenage का ज्यादातर वक्त उसने Depression में ही गुज़ारा, लेकिन आज ये 3 फुट 11 इंच लंबी लड़की India की एक Successful Lawyer है. Harvinder, जिसे Ruby के नाम से भी जाना जाता है. Punjab की Jalandhar Court में Practice करती हैं. उन्होंने अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया और अपने सपनों को न सिर्फ पूरा किया, बल्कि अपने साहस के जरिये अपने जैसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन गईं.