यूनाइटेड किंगडम में 5 महीने की बच्ची को ऐसी बीमारी (disease) हुई है, जिससे वो मासूम बच्ची पत्थर (Stone) में बदलने लगी है. जन्म के वक्त बच्ची ठीक थी, लेकिन फिबरोडिस्प्लासिया ओसिफिकन्स प्रोग्रेसिव (Fibrodysplasia Ossificans Progressiva) नाम की इस दुर्लभ गंभीर बीमारी से उसका शरीर पथरीला होता जा रहा है. इस बीमारी से मरीज 20 साल की उम्र तक बिस्तर पर रहते हैं, और जीने की संभावना बस 40 साल होती है. देखें वीडियो.