वेस्टर्न आउटफिट्स को बखूबी कैरी करने वाली करीना कपूर का फ्यूजन ड्रेस में भी जवाब नहीं. करीना हाल ही में एक इवेंट में रॉयल ब्लू रंग की ड्रेस में एक इवेंट पर पहुंची. करीना के इस लेटेस्ट लुक पर फैन फिदा हैं, आइए जानें आखिर क्या है इस लुक में खास.
बता दें एक ज्वैलरी स्टोर के लॉन्च पर करीना डिजाइनर मसाबा गुप्ता की लेटेस्ट कलेक्शन 'blue desert sage fusion set' से है.
एस्मिट्रिकल कुर्ते के साथ स्कर्ट फ्यूजन करीना पर शानदार नजर आया. फैन्स ने करीना की इस लुक की खूब तारीफ की.
करीना के इस लुक में सबसे अट्रैक्टिव है उनके इस फ्यूजन लुक को कंपलीट करती नजर आ रही गोल्ड टेंपल ज्वैलरी.
करीना के इस इंडो वेसटर्न लुक को साउथ इंडियन इंस्पायरड लुक कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
ना सिर्फ ड्रेस और ज्वैलरी बल्कि मेकअप च्वॉइस भी शानदार है. ब्राइट आउटफिट पर लाइट न्यूड मेकअप कमाल का कॉम्बीनेशन है.
करीना की ब्यूटी को कैमरे में यूं कैद करते नजर आए फैन.