बिजनौर में हिंदू संगठन की गुंडागर्दी की. यहां अलग-अलग धर्म के दंपति अपनी शादी एडीएम कोर्ट में रजिस्टर कराने पहुंचे थे. सुहैल और मोनिका की शादी को रजिस्टर कराने का आदेश बाकायदा हाईकोर्ट ने दिया था. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने एडीएम कोर्ट में ही सुहैल के साथ बदसलूकी की. उसके साथ हाथा-पाई और गाली-गलौज की. ये सब पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस वाले चुपचाप देखते रहे. यहां जब हंगामा बढ़ा तो पुलिस दोनों को थाने ले गई लेकिन वहां भी हिंदू संगठन के लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. वो बार-बार दोनों की शादी पर सवाल उठाते रहे.