नमामि गंगे पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन इस योजना पर अब खुद बीजेपी के अंदर से विरोध के सुर सामने आए हैं. कानपुर से बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने मोदी सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर निशाना साधा है और कहा है कि अगर ऐसे ही रफ्तार से काम चला तो तो 50 साल तक गंगा साफ नहीं हो सकेगी.
special programme on modis dream ganga project