जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो चुका है. इस मौके पर यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि इस शिविर में 5 बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. सोनिया ने कहा कि देश की उम्मीदें बढ़ रही हैं. साथ ही सोनिया ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मसलों के अलावा महिलाओं की सुरक्षा भी वर्तमान समय में एक बड़ा मुद्दा है. सोनिया ने इस मौके पर कहा कि जमीन और पानी के मुद्दों पर पार्टी को गंभीर होना होगा.