सोनीपत के एक गांव में लोग अपने घरों से निकलने में घबरा रहे हैं. दिन में भी गांव की गलियों में सन्नाटा रहता है. क्योंकि, लोगों को अपनी हत्या का डर है. एक साइको किलर ने पूरे गांव को मार डालने की धमकी दी थी और उसके बाद से वो तीन लोगों की हत्या कर चुका है.