26/11 यानी मुंबई हमले की 6ठी बरसी पर आजतक की टीम ने पड़ताल की है. जिस हमले ने हिंदुस्तान को सबसे बड़ा जख्म दिया, उसके बाद हमारी एजेंसियों से सुरक्षा को लेकर क्या सबक सीखा? खास तौर पर समुद्री क्षेत्र में निगरानी के क्या इंतजाम किए गए? आजतक ने की अरब सागर की सरहदों की पड़ताल, जिसे 6 साल पहले आतंकियों ने अपना रास्ता बनाया था.