गोपाल इटादरिया नाम के एक युवक ने गुजरात के गृहमंत्री पर जूता फेंका. हाल के दिनों में विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई की घटना से गोपाल आहत था. इसीलिए विरोध स्वरूप उसने गृहमंत्री पर जूता फेंका.जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त गृहमंत्री अमरेली जिले में वरसडा गांव के सरपंच की सरेआम हत्या की सिलसिले में मीडिया से बात कर रहे थे. गृहमंत्री पर जूता फेंकने की घटना के बाद सुरक्षा जवानों ने तुरंत गोपाल को दबोच लिया.