मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में गुरुवार को शुरू हुआ फसाद अभी भी काबू में नहीं आया है. सिख समुदाय को निशाना बनाकर हो रहे उत्पात को लेकर देशभर के सिख नेता सक्रिय हो गए हैं. नेताओं की आवाजाही और कर्फ्यू के बावजूद शिलॉन्ग अभी भी धधक रहा है. रविवार रात प्रदर्शनकारियों की हिंसक भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा.