उत्तराखंड के काशीपुर में खेत में मिलने गए कपल को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि खेत में मिलने पहुंचे प्रेमी युगल को एक दर्जन गांव वालों ने डण्डों से जमकर पिटाई कर दी. दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नईम नाम का युवक अपनी प्रेमिका से साथ खेत में मिलने गया था. इस दौरान गांव के दर्जन भर युवक वहां पहुंच गए, जो नईम को पीटने लगे.