आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बरी होने के बाद तलवार दंपती डासना जेल से हुए रिहा, जेल के बाहर लगा जमावड़ा. शाम करीब 5 बजे हुई तलवार दंपति की रिहाई. नवंबर 2013 से अपनी ही बेटी के कत्ल के इल्जाम में डासना जेल में बंद थे दोनों. गांधीनगर में हो रहे गुजरात गौरव महासम्मेलन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना कहा- वंशवाद हारने वाला है, विकासवाद जीतने वाला है. देखें- दुनियाभर की 100 बड़ी खबरें.