scorecardresearch
 
Advertisement

शामली: एंबुलेंस नहीं आई तो मरीज ठेले पर पहुंचा अस्पताल

शामली: एंबुलेंस नहीं आई तो मरीज ठेले पर पहुंचा अस्पताल

प्रशाशन स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने का कितना भी दावा क्यों न करे, लेकिन धरातल पर हालात बदहाल हैं. स्थिति ये है कि समय पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती. ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शामली आया. जब फोन करने के काफी देर बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन मरीज को ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचे. शामली की रहने वाली अंजू एक हाथ-एक पैर से दिव्यांग है. अंजू की कमर में कुछ घाव हो गया है. दिव्यांग होने के चलते परिजनों ने अस्पताल तक लाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन, दो घंटे तक इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद परिजनों ने एक ठेले को किराए पर लिया और इसमें महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे. वहां पहुंचकर पहले तो डॉक्टर सीधी तरह बात करने को तैयार नहीं थे. बाद में किसी तरह इलाज किया.

A video from Shamli exposes the health services in Uttar Pradesh. When ambulance did not reach to pick up the patient after calling for hours, the family member of the patient took a trolley on rent and takes the patient to the Shamli district hospital by pushing the hired trolley.

Advertisement
Advertisement