इससे पहले रविवार को भी भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित से अलगाववादी नेता मीरवाइज मिले. डिनर पर पाक उच्चायुक्त से हुई मुलाकात पर के बाद मीरवाइज उमर फारुख ने कहा कि कश्मीर समस्या एक राजनीतिक मसला है. इसका हल निकालने के लिए जरुरी है सभी पक्षों में बातचीत हो...